Sports injury : खिलाडियों को चोट से जल्दी कैसे उबारे

Sports injury ; खिलाडियों को खेल में चोट लगाना सामान्य बात है. यदि उन्हें चोट लगने के कारणों के प्रति जागरूक किया जाये तो वे सावधानी और बचाव कर सकते है. चोट लग गयी तो उसका प्राथमिक उपचार कैसे किया और फिर इलाज के विशेष डॉक्टर की तलाश की जाये.

Sports injury फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफ़ी) खिलाडियों में जागरूकता फ़ैलाने के लिए जनजागरण अभियान चलाती है. राजधानी के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सातवें फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफ़ी) राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया . इस अवसर पर 29 कोच, फिजिकल एजुकेशन कोच और अन्य विभूतियों को पुरस्कृत किया गया.

Untitled design 32 1

कार्यक्रम में वर्ल्ड कुश्ती चैंपियन चिराग चिकारा chirag chikara को इमर्जिंग स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया।

सोल्डर की चोट पर ज्यादा ध्यान दें – डॉ दविंदर सिंह

सम्मलेन में आये अनेक विशेषज्ञों ने खिलाडियों, कोचों को खेलों में होने वाले चोट के प्रति जागरूक किया, सफ़दरजंग अस्पताल के स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर के निदेशक प्रोफेसर डॉ दविंदर सिंह ने बताया की कुश्ती, बॉक्सर , बॉलर, एथलीट को  अक्षर कंधे की चोट लगती है. उन्हें चोट लग जाये तो प्राथमिक उपचार देना चाहिए और तुरंत स्पोर्ट्स इंजरी विशेषज्ञ डॉक्टर के पास जाना चाहिए. इससे खिलाडी  का उपचार जल्दी होगा और रिकवरी भी जल्दी की जा सकेगी ताकि वह खेल के मैदान में फिर से उतर सके. डॉ देवेन्द्र सिंह ने प प्रेजेंटेशन के जरिये खिलाडियों को चोट से बचने और चोट लगने पर त्वरित उपचार के गुर सिखाये.

Untitled design 33
Director Professor (SIC) Dr. Davendra Singh gave his presentation on sports injury

खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुनाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों को लगातार बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। खेलो इंडिया , फिट इंडिया जैसे कार्यक्रम खिलाडियों को अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध करा रहे हैं.

Untitled design53
Dr, Ashu Meena (Asst. Prof. Sports injury center) was honored
Untitled design 30 1

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सचिव डॉ पीयूष जैन ने बताया कि  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की परिकल्पना है कि भारत दुनिया में अगला खेल महाशक्ति बने और जिस तरह से हर गुजरते दिन के साथ खेल इकोसिस्‍टम विकसित हो रहा है, वह इस बदलाव का एक प्रमाण है।

Untitled design 31 1
Oplus_131072

इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी और पेफी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ए के बंसल द्रोणाचार्य अवॉर्डी (स्विमिंग) डॉ. तपन पाणिग्रही,  अर्जुन अवॉर्डी यशपाल सोलंकी, पदम श्री एवं द्रोणाचार्य अवॉर्डी डॉ. सुनील डबास, अर्जुन अवॉर्डी एस वी सुनील,  जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. ए के उपल और एमवे इंडिया की राष्ट्रीय मैनेजर अलका गुरनानी सहित बड़ी संख्या में खेल और शारीरिक शिक्षा से जुड़े हुए लोग उपस्थित थे

IMG 20241124 WA0023 1 1

Leave a Comment

Discover more from Roshan Gaur

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Mahakumbh : strange of the world I vibrant color of India : महाकुम्भ : अद्भुद नज़ारा, दुनिया हैरान friendly cricket match among Members of Parliament, across political parties, for raising awareness for ‘TB Mukt Bharat’ and ‘Nasha Mukt Bharat’, at the Major Dhyan Chand National Stadium The fandom effect: how Indian YouTube creators and fans took over 2024 samvidhan diwas : 75 years of making of constitutino Iffi 2024 , glimpses of film festival goa