Karmayogi केंद्र सरकार ने अपना वह सर्कुलर वापस ले लिया जिसमें कहा गया था कि आई गो कर्मियों की परीक्षा पास न करने वालों को सैलरी नहीं मिलेगी और जब तक वह एग्जाम पास नहीं करेंगे तब तक सैलरी होल्ड पर रहेगी।
Karmayogi सैलरी रोकना कोई सॉल्यूशन नहीं
खबर छपने के बाद सरकार में मंथन हुआ की सैलरी रोकना कोई सॉल्यूशन नहीं है इसलिए कर्मचारियों की सैलरी रोकने की बजाय उनसे कहा जाएगी जितना जल्दी हो सके कर्मियों की परीक्षा पास कर ले।
मोदी सरकार ने कर्मचारियों को नए भारत के लिए तैयार करने हेतु मिशन कर्मियों की शुरुआत की थी कर्मचारियों को तकनीकी तौर पर सशक्त और रचनात्मक बनाने की मकसद से आई गोt प्रशिक्षण देने का फैसला किया गया इस प्रशिक्षण में 6 चैप्टर है प्रशिक्षण लेने के बाद सभी को एग्जाम देना होता है। इस एग्जाम को पास करना अनिवार्य है ।
मोदी सरकार ने 2 सितंबर 2020 को एक केबिनेट निर्णय लिया था जिसमें मिशन कर्मियों की पारित किया गया था।
iGot portal तैयार
कर्मयोगी बनने के लिए सरकार ने आई गो नाम से एक पोर्टल बनाया है इसमें हर कर्मचारी को रजिस्ट्रेशन करना है और इसमें डालेंगे चैप्टर को पढ़कर एग्जाम पास करना है यही सही उसे प्रमाण पत्र मिलेगा जो उसे अपने विभाग को देना होगा।