MTS Promotion : सरकार के सेवक क्यों हैं सडकों पर आजकल केंद्र सरकार के कर्मचारी ही सरकार के खिलाफ आन्दोलन रत हैं, कोई कोर्ट की शरण में है तो तो कोई सडकों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार में सबसे निचले पायदान के कर्मचारी मल्टी टास्किंग सर्विस MTS ही मालिकों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पड़ें : MTS Workers Endless Wait: MTS को वर्षों से प्रमोशन का इंतजार में उम्मीद टूटी
MTS Promotion : सरकार के सेवक क्यों हैं सडकों पर दिल्ली के बाहर रिजर्वेशन दिल्ली के अन्दर प्रमोशन को लेकर आन्दोलन
आरक्षण reservation , लैटरल एंट्री lateral entry और प्रमोशन को लेकर मोदी modi सरकार लगातार घिर रही है. दिल्ली के बाहर रिजर्वेशन को लेकर लोग आंदोलन कर रहे हैं तो दिल्ली के अंदर प्रमोशन को लेकर बहुत लोग सड़कों पर है बहुत सारे मंत्रालय ऐसे हैं जिनके कर्जोमचारी अपनी सरकार के खिलाफ ही प्रमोशन को लेकर अदालतों में याचिकाएं दाखिल कर रहे हैं.

भारत बंद bharat band
21 अगस्त को देशभर में खासकर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भारत बैंड का असर दिखाइए अनुसूचित जाति जनजाति और ओबीसी वर्ग के लोगों ने रिजर्वेशन में क्रीमी लेयर का प्रावधान लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ भारत बंद किया था अभी कल ही सरकार ने लैटरल एंट्री को लेकर अपना ही वादे आदेश वापस ले लिया क्योंकि सरकार पर रिजर्वेशन खत्म करने का आरोप लगाया गया था।

MTS का सरकारी भवनों पर प्रदर्शन
दिल्ली में केंद्र सरकार में मंत्रियों से लेकर अधिकारियों की सेवा करने वाले मल्टी टास्क सर्विस यानी एमटीएस कर्मचारी कई वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं आज भी कर्मचारियों ने उद्योग भवन के प्रांगण में प्रदर्शन किया और सरकार से अपना वादा पूरा करने का मांग की.

सपने टूट गए
MTS संगठन का कहना है कि सरकार हर बार वादा करती है लेकिन उसने बातें नहीं उनका कहना है कि जब सरकारी सर्विस में आए थे तो उनकी भी सपने थे कि प्रमोशन होगा और आगे बढ़ेंगे लेकिन पूरी जिंदगी एक ही पद पर बीत जाएगी इसके बारे में नहीं सोचा था।

न्याय मिलने तक आन्दोलन जारी रहेगा
एमटीएस कर्मचारी लगातार सरकारी भवनों पर प्रदर्शन कर रहे हैं उनका मानना है कि गांधीवादी तरीके से सरकार जरूर उनकी बात सुनेगी और न्याय करेगी उनका आंदोलन कब तक जारी रहेगा जब तक सरकार न्याय नहीं करते।
यह भी पढ़ें : https://www.quora.com/How-can-we-get-promotion-in-SSC-MTS
Sir g print media mai सिर्फ आप mts aawaj उठा रहे है……..धन्यवाद आपका
dhanywad