‘Run for a Girl Child’ में भाग लेकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया

सेवा भारती दिल्लीद्वारा आयोजित “Run for a Girl Child”मैराथन का आज जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में5000 से अधिक प्रतिभागियोंने भाग लेकरमहिला सशक्तिकरण और किशोरी विकासके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एकजुटता दिखाई। यह कार्यक्रम दिल्ली की सेवा बस्तियों से आई महिलाओं और युवतियों के साथ-साथ बॉलीवुड, खेल, व्यवसाय, शिक्षा, प्रशासन एवं समाज सेवा से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों की सहभागिता का साक्षी बना।

‘Run for a Girl Child’ में भाग लेकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः5:00 बजेदीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसेश्री प्रदीप जोशी, अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्रीमती संगीता सक्सेना, समाजसेविका एवं उपराज्यपाल दिल्ली की धर्मपत्नी, श्रीमती अनीता मांडविया, समाजसेवी एवंकेंद्रीय खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया की धर्मपत्नी,श्री मधुप तिवारी, विशेष आयुक्त, दिल्ली पुलिस, श्री योगेश्वर दत्त, ओलंपिक पदक विजेता, सुश्री प्रीति पाल, पैरा ओलंपिक पदक विजेता, तथाश्री रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष, सेवा भारती द्वारा संपन्न किया गया।

मैराथन की तीन श्रेणियाँ रहीं:
• 10 किलोमीटर (टाइम रन)
• 5 किलोमीटर (फन रन)
• 3 किलोमीटर (फन रन)

कार्यक्रम की शुरुआत ज़ुम्बा, संगीत, जोकर एक्ट, सेवाधाम विद्यालय के छात्रों द्वारा योग प्रदर्शन के साथ हुई, जिससे आयोजन का माहौल ऊर्जा, उत्साह और सामाजिक समरसता से भर गया।

श्री प्रदीप जोशीने युवाओं से समाज के विकास में सक्रिय भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि समाज का विकास ही राष्ट्र की प्रगति का आधार है।श्रीमती संगीता सक्सेनाने सेवा भारती के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए ऐसा वातावरण बनाना आवश्यक है, जिसमें महिलाएं स्वाभाविक रूप से सशक्त बन सकें।श्रीमती अनीता मांडवियाने कहा कि यह दौड़ समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।श्री मधुप तिवारी ने कहा कि सेवा भारती के महिलाओं एवं समाज के सशक्तिकरण की दिशा में अविस्मरणीय कार्य कर रही है।श्री योगेश्वर दत्तने कहा, “आज की नारी अब अबला नहीं, सबला बन चुकी है। हमें उनके मार्ग में बाधा बनने के बजाय उनके रास्तों को मजबूत करना चाहिए।पैरा ओलंपियन प्रीति पालऔरशतरंज खिलाड़ी वंतिका अग्रवालने भी उपस्थित जनसमूह को प्रेरित करते हुए लड़कियों को अपने सपनों को निडरता से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। वहीं आर.जे. रॉकी ने भी प्रतिभागियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया।

‘Run for a Girl Child’ में भाग लेकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया

विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों का समर्थन

इस आयोजन को देश की कई प्रतिष्ठित हस्तियों का समर्थन प्राप्त हुआ, जिनमें शामिल हैं:श्रीमती अर्चना पाठक, सॉलिसिटर जनरल, ऐश्वर्या भाटी जी, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, सुश्री मौनी रॉय, अभिनेत्री, श्रीमती पी.टी. ऊषा, अध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ, श्री अदनान सामी, श्री विशाल डडलानी, सुश्री सोनल चौहान, श्री सोनू निगम, श्रीविशाल मिश्रा (गायक व संगीतकार), श्रीमती रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली, श्री सत्य प्रकाश सांगवान, अध्यक्ष, पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवागऔरशिखर धवन, श्री संजय अरोड़ा, पुलिस आयुक्त, दिल्ली

सेवा भारती अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवालने कहा,हम भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में तो प्रयासरत हैं ही, साथ ही सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में भी इसे वैश्विक नेतृत्व प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। ‘Run for a Girl Child’ के माध्यम से हम वंचित और सुविधासंपन्न वर्गों को एक साझा मंच पर लाकर महिला सशक्तिकरण और समावेशन का संदेश दे रहे हैं।”सेवा भारती की सचिव एवं कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती निधि आहूजाने कहा,
दिल्ली के सेवा बस्तियों, पेशेवर धावकों और युवाओं से जिस तरह का उत्साह दिखाया, वह हमारे प्रयासों को बल देता है। यह दौड़ हमारे व्यापक अभियान का हिस्सा है—हमने सेवा बस्तियों में153किशोरी विकास केंद्रस्थापित किए हैं और हमारा लक्ष्य1 लाख से अधिक बालिकाओंतक शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास की सेवाएं पहुंचाने का है।”सेवा भारती के महासचिव श्री सुशील गुप्ताने सभी प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था समाज के बुद्धिजीवियों और परोपकारी व्यक्तियों के सहयोग से स्वास्थ्य, शिक्षा, आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में अपने प्रयासों को निरंतर आगे बढ़ाती रहेगी।

सेवाभारतीकासंक्षिप्तपरिचय:

माननीयबालासाहबदेवरसजीसेप्रेरणापाकरमाननीयविष्णुजीनेदिल्लीकेजहांगीरपुरीकीएकसेवाबस्तीसेबालवाड़ीकेन्द्रकाप्रारंभकिया।बादमें 2 अक्टूबर 1979 सेवाभारतीकीविधिवतस्थापनाकोहुईथी।सेवाभारतीएकस्वयंसेवीसंस्थाहैऔरयहसंस्थासेवाकेक्षेत्रामेंकार्यकरतीहै।सेवाभारतीएकसेतुयामाध्यमबनकरसहातयाकार्यकरतीहै।औरभविष्यमेंसहयोगलेनेवाला (सेवित) भीसहयोगीबनकरसेवकबनेतथासमाजकाप्रत्येकवर्गस्वाभिमानसेजीनासीखें, यहीसेवाभारतीकाउद्देश्यहै।

सेवाभारतीचारआयामोंमेंकामकरतीहै – शिक्षा, स्वास्थ, स्वावलंबनऔरसामाजिक

शिक्षामेंबालवाड़ी, बाल/बालिकासंस्कार, कोचिंगक्लास, सेवाधामविद्यामन्दिर, जहांपरदेशभरके 330 बच्चेपढ़तेहैं।इसकेअतिरिक्तकईस्कूलऔरहॉस्टलचलायेजातेहैं।

स्वास्थ्यसेवाकेक्षेत्रामेंचल-अचलवमोबाइलडिस्पेंसरियांचलरहीहै, इसकेअलावादोडायलिसिसकेन्द्र, रेडियोलॉजी, पैथलैब, कुष्ठआश्रमवअन्यचिकित्सासेवाएंभीचलरहीहै।

स्वावलंबनकेक्षेत्रमेंसिलाई, मेंहदी, ब्यूटीशियन, कम्प्यूटरकोर्स, स्ट्रीटचिल्ड्रेनप्रोजेक्ट, टाइपिंग, आर्टएंडक्रापफटवपफैशनडिजाइनिंगजैसेकोर्सचलाएजारहेहैं।

सामाजिकरूपसेकन्यापूजन, मातृछाया, कीर्तनभजनमंडली, सामूहिकविवाह, महिलागोष्ठीकथा, हवनतथासमय-समयपरहोनेवालेउत्सववत्यौहार, यहसभीकार्यमहिलासमितियोंद्वाराबस्तीकीभागीदारीसेकियाजाताहै।

विषमपरिस्थितियोंमेंभीअनुकूलता: सेवाभारतीनरसेवा, नारायणसेवाकेरचनात्मकआंदोलनकोआत्मसातकरतेहुएदेशकेकिसीभीकोनेमेंकिसीभीप्रकारकीआपदामेंअग्रसरहोकरअपनीभूमिकानिभातीहैऔरहरसंभवप्रयासकरलोगोंकीसहायताकरतीहै।वैश्विककोरोनामहामारीमेंभीसेवाभारतीकेहजारोंकार्यकर्तानेबिनाकिसीडरकेदिनरातकामकिया।राशनवितरण, बनाहुआभोजन, चिकित्सासुविधा, बुजुर्गोंकीसंभाल, रक्तदानशिविर, अन्यप्रांतोंसेआएबंधुओकीसेवा; जोलॉकडाउनमेंफंसगएथे।दूध, मास्कवितरण, दवाईवितरण, काढ़ाबनाकरजन-जनतकपहुंचाना।इसप्रकारसेवाभारतीसबकेलिएएकदृष्टिरखतेहुएजनकल्याणमेंपिछले 46 वर्षोंसेलगीहुईहै।

Leave a Comment

Discover more from Roshan Gaur

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Mahakumbh : strange of the world I vibrant color of India : महाकुम्भ : अद्भुद नज़ारा, दुनिया हैरान friendly cricket match among Members of Parliament, across political parties, for raising awareness for ‘TB Mukt Bharat’ and ‘Nasha Mukt Bharat’, at the Major Dhyan Chand National Stadium The fandom effect: how Indian YouTube creators and fans took over 2024 samvidhan diwas : 75 years of making of constitutino Iffi 2024 , glimpses of film festival goa